बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले SBI BANK

आज हम जानेंगे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? एटीएम के अलावा कोनसी सुविधाएं है जिससे हम आसानीसे पैसे निकाल सकते है ?

 बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले SBI BANK
SBI BANK

आज के भागादौड़ी के जीवन में सब काम स्मार्ट तरीके से किये जाते है। मनुष्य का दिमाग इतना तेज हो गया है की हर चीज़ के लिए कोई न कोई पर्याय ढूंढ ही निकालता है। अगर मनुष्य का दिमाग तेज हो तो वो कोई भी हालत का सामना कर सकता है।अभी मेहनत से ज्यादा स्मार्ट वर्क को ज्यादा अहमियत दी जाती है।स्मार्ट वर्क से कोई भी काम चुटकी में हो जाता है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

अगर बैंक से पैसे निकलने हो कोई इमरजेंसी हो। लेकिन एटीएम कार्ड घर रह गया है , एटीएम कार्ड खो गया है। तो चिंता न करे। अगर आपके पास ATM न हो तभीभी आप आसानीसे पैसे निकल सकते है। बैंक ग्राहकोंको हर बैंक अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराती है। जिससे ग्राहकोंको कुछ परेशानी न हो। बैंक खाते में से आसानीसे पैसोंको इस्तेमाल कर सके। अभिका जीवन इतना तेजी में चल रहा है की बार बार बैंक के चक्कर लगाना में बहोतही परेशानी होती है, और किसीके पास इतना वक्त भी नहीं होता। की हर काम के लिए बैंक जा सके।

अगर आपको बैंक के हर सुविधा अपनानी है तो बैंक में खाता चालू करते समय अपना मोबाइल नंबर देना जरूरी है। अगर बैंक में आपका मोबाइल नो रजिस्टर्ड हो तो आपको घर बैठे बहोत सुविधा मिल सकती है। और हर कोई अपडेट आपको आपके फ़ोन पे मिल जाती है।

अगर आपको बैंक के हर सुविधा अपनानी है तो बैंक में खाता चालू करते समय अपना मोबाइल नंबर देना जरूरी है। अगर बैंक में आपका मोबाइल नो रजिस्टर्ड हो तो आपको घर बैठे बहोत सुविधा मिल सकती है। और हर कोई अपडेट आपको आपके फ़ोन पे मिल जाती है। बैंकिंग सुविधा का उपभोग लेने के लिए आपको आपके फ़ोन में गूगल पे, फ़ोन पे, PAYTM जैसे UPI APP, बैंकिंग APP डाउनलोड करने होंगे। लेकिन आजकल इतने फ्रॉड होते है की अगर हम सतर्क न रहे तो इसका नुकसान भी हमे हो सकता है। जैसे की अगर मोबाइल नंबर पे कोई OTP आये तो उसे हमे किसीके साथ शेयर नहीं करना है। कोईभी हमे फ़ोन करके बोले की हम बैंक से बात कर रहे है तभीभी किसीको भी OTP नंबर नहीं देना है।

मोबाइल से बच्चों से दूर कैसे रखे जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये https://dailyindiannews.com/mobile-addiction-in-kids-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82/

और जानकारी के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये https://www.youtube.com/watch?v=_jZG0AeU1fs

बैंकिंग APP द्वारा पैसे कैसे निकाले ?बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

  • अगर आपका खाता SBI BANK में हो तो आपको YONO APP डाउनलोड करना है। उसमे अपना CUSTOMER ID और PASSWORD डालकर आपको YONO CASH पर्याय को चुनना है। उसके बाद आपको ATM का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करके आपको कितनी रकम निकालनी है (२०००० से ज्यादा नहीं ) उतनी आप दर्ज करके ६ नंबर का पिन बनाकर नेक्स्ट पे क्लिक कीजिये। इसके बाद आपको बैंकिंग टर्म्स को एग्री करने के बड़ा कन्फर्म पे क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल पे बैंक का एक सन्देश में कॅश ट्रांसक्शन नंबर प्राप्त होगा। ये सन्देश आने के बाद ४ घंटे के अंदर एटीएम में जेक आपको योणो कॅश पे क्लिक करके अपना कॅश ट्रांसक्शन नो टाइप करना है। और आपने कितनी राशि मोबाइल अप्प में डाली थी उतनी रकम डालकर करेक्ट पे क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना पिन टाइप करना है और करेक्ट पर क्लिक करके बाद आपको आपकी रकम मिल जाएगी ।
  • दूसरा आसान तरीका है की आपको अपने मोबाइल में YONO LITE SBI ये APP डाउनलोड करना है। इसके बाद लॉगिन करने के बाद आपको ATM में जाना है और QR स्कैन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पे QR कोड दिखेगा। अब आपको मोबाइल के APP में QR CASH WITHDRAWAL का ऑप्शन चुनना है। और अपनी रकम डालकर कन्फर्म करना है और आपको आपकी रकम मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *