प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) में पैसे कब मिलेंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) क्या है ? किनको इस योजना का लाभ होगा? कोनसे नियम लागु है? कोनसे डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? इस योजना से जुडी सभी चीजे हम आज देखेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय)

भारत में हर किसीका घर का सपना पूरा हो। कोई भी घर के बिना न रहे। इसलिए भारत सरकारने ये योजना लायी है। भारत SARKAR  हमेशा जनता के हित के बारे में सोचती आयी है। अभी के समय में खुदका घर लेना एक बड़ी बात है। हर कोई आज की तारीख पे खुदका घर ले नहीं सकता। इसलिए भारत सरकारने लोगों को घर लेने में आसानी हो सके इसलिए ये योजना लोगों के सामने लायी है।इस योजना का हेतु है की इस देश के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए उनके बजट में घर मिले।

इस योजना के अंतर्गत २ वर्ग बनाये गए है।
१) पीएमएवाय शहरी
२)पीएमएवाय ग्रामीण

इस योजना के आधार पर ग्रामीण विभाग और शहरी विभाग इन दोनों वर्ग में कोई भी घर के बगैर न रहे इसपे ध्यान दिया गया है। इस योजना ग्रामीण वर्ग के लिए अंतिम तारीख ३१ मार्च २०२१ थी लेकिन अभी वो बढाकर ३१ मार्च २०२४ कर दी गयी है। इसी तरह शहरी वर्ग के लिए मार्च २०२२ से दिसंबर २०२४ कर दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत देश में २.९५ करोड़ घर बनाये जायेंगे। लेकिन २०२२ तक २ करोड़ घर बंधे गए। इसलिए इस योजना का अवधि बढ़ा के दिया गया है। इस योजना के आधार पर जो लोग घर खरीदना चाहते है उन्हें बैंक के कर्जे पर २.६७ लाख की छूट दी जाएगी। ये छूट उतपन्न वर्ग के अनुसार दिया जायेगा।

इस योजना के लाभार्थी कोण है?

a)आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग ( EWS ) – जिन परिवार का वार्षिक उत्पन्न ३ लाख रुपयोंतक अत है। वो परिवार इस वर्ग के लिए आवेदन करे। अगर इस योजना के अंतर्गत आर्थिक आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग ( EWS ) किसीने घर के लिए लोन लिया तो उसे ६.५० प्रतिशत ब्याज पे छूट दी जाएगी।

b)कम उत्पन्न वर्ग (LIG) – जिन परिवार का वार्षिक उत्पन्न ३ लाख से ६ लाख रुपयोंतक आता है। वो परिवार इस वर्ग के लिए आवेदन करे।इस योजना के अंतर्गत कम उत्पन्न वर्ग (LIG) किसीने घर के लिए लोन लिया तो उसे ६.५० प्रतिशत ब्याज पे छूट दी जाएगी।
c)मध्यम उत्पन्न वर्ग १ (MIG १) – जिन परिवार का वार्षिक उत्पन्न ६ लाख से १२ लाख रुपयोंतक आता है। वो परिवार इस वर्ग के लिए आवेदन करे।इस योजना के अंतर्गत मध्यम उत्पन्न वर्ग १ (MIG १) किसीने घर के लिए लोन लिया तो उसे ४ प्रतिशत ब्याज पे छूट दी जाएगी।
d)मध्यम उत्पन्न वर्ग (MIG २) – जिन परिवार का वार्षिक उत्पन्न १२ लाख से १८ लाख रुपयोंतक आता है। वो परिवार इस वर्ग के लिए आवेदन करे। इस योजना के अंतर्गत मध्यम उत्पन्न वर्ग (MIG २) किसीने घर के लिए लोन लिया तो उसे ३ प्रतिशत ब्याज पे छूट दी जाएगी।

क्या है नियम ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए इस देश में कोई भी परिवार के सदस्य के नाम पर घर नहीं होना चाहिए। पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे इनका एक परिवार मन जायेगा। इस परिवार में से कोई एक ही आवेदन कर सकता है।

ग्रामीण वर्ग के लिए किसीको समतल जगह पे घर बांधना है तो उसे १ लाख २० हजार रुपयोंकी मदत की जाएगी। अगर किसीको को पहाड़ी जगह पे अपना घर बनाना है तो उसे १ लाख ३० हजार रुपयोंकी मदत सरकारी की जाएगी।

कैसे मिलेंगे पैसे ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय)  की रक्कम आपके फॉर्म को मंजूरी मिलने के बाद ३ हफ़्तों में दी जाएगी पहली रक्कम जब मंजूरी मिल जाये तब तुरंत आपके कहते में जमा हो जाएगी उसके बाद दूसरे हफ्ते की रक्कम जब आपके घर नींव बंधी जाएगी तब मिलेगी और लास्ट रक्कम जब घर का काम पूरा हो जायेगा तब आपके खाते में जमा हो जाएगी।

और जानकारी के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये https://www.youtube.com/watch?v=zVU5hYU5JRM

आवेदन कैसे करे ?

पीएमएवाय ग्रामीण इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ग्रामपंचयतसे संपर्क करना होगा। ग्रामवाचयत में जेक आपको फॉर्म लेना है। फॉर्म भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स देने है। सब डाक्यूमेंट्स और जानकारी की जाँच होने के बाद आपको एक ID और एक कोड दिया जायेगा। सब फोरमकी जाँच करने बाद उसमेसे लाभर्थियोंकी एक लिस्ट बनाकर लगायी जाएगी। और आपके मोब नो पे सभी अपडेट आपको मिल जाएगी।

म्हाडा लाटरी के बारे में जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये। https://dailyindiannews.com/mhada-lottery-mumbai-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%ac/

पीएमएवाय शहरी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको pmaymis.gov.in इस साइट से ऑनलाइन आवेदन करना है।

क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?

आधार कार्ड,

पैन कार्ड,

वोटर कार्ड,

बैंक विवरण,

आय प्रमाणपत्र

आजकी हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करके बताइये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *