Site icon Daily Indian News

“GOLD LOAN” कैसे तुरंत मिलेगा !! सबसे सस्ता गोल्ड लोन जानिए कहा मिलेगा?

आज हम जानेंगे “GOLD LOAN” के बारे में। गोल्ड लोन का मतलब क्या होता है? किस तरीके से आपको आसानीसे गोल्ड लोन मिलेगा? उसकेलिये क्या डाक्यूमेंट्स लगते है? गोल्ड लोन कहाँसे लिया जाता है? गोल्ड पे लोन लेके से हमको क्या फायदे होते है?

GOLD LOAN IMMEDIATELY

1)गोल्ड लोन का मतलब !!

“GOLD LOAN” मतलब जो हमारे पास सोनेके गहने , सोनेके आभूषण होते है। जो हमने पैसे जमा कर के लिए होते। सोना खरीदना मतलब एक इन्वेस्टमेंट की तरह ही होता है। जब हमारे पास पैसा न हो और कोई ऐसी परस्तिथिया आये हमे बहोत पाइओकी जरूरत पड़े तो हम हमारे पास जो सोनेके आभूषण है वो हम बैंक या जौहरी के पास जेक गिरवी रकते है उसके बदले हमे सोने के PURITY और वजन के हिसाब से पैसे दिए जाते है. वो पैसे हमे कुछ % ब्याज यनेकी इंटरेस्ट पर दिए जाते है। जबतक हम लोन के पैसे चूका नहीं देते तबतक हमे ये ब्याज देना पड़ता है. हमारे पास जब पैसे आ जाये तो जौहरी या बैंक को पैसे देकर ये आभूषण हम वापस ले सकते है.

2) सबसे सस्ता गोल्ड लोन जानिए कहा मिलेगा? गोल्ड लोन कहाँसे लिया जाता है?

a)BANK

गोल्ड लोन हमे बैंक से मिलता है। उसके लिए हमे बैंक में हमारा खता और एक लॉकर लेना पड़ता है। लॉकर लेके के लिए भी हमे हर महीना कुछ भुगतान करना पड़ता है। लॉकर लेने का फायदा ये है की हमारे कीमती गहने हम लॉकर में रख रख सकते है। अगर हमे बैंक से लोन लेना हो तो हमे अपने गहने लोक में रखकर कुछ बैंक की प्रोसेस करनी पड़ती है। हमारे गहने की जाँच होने बाद तुरंत हे हमे बैंक लोन देती है।

b) जौहरी

अगर हमारा बैंक में खाता न हो, हमें बैंक से लोन कैसे लेते है इसकी जानकारी न हो तो हम आपने जानपहचान वाले जहासे हम गहने खरीदते है उस जौहरी के पास जाकर पूछताछ कर सकते है। ज्यातर जनपहचें वाले जौहर के पास ही जाना। वो आपके सोनेकी जाँच करेगा और आपका सोना कितना pure है और उसका वजन क्या है उस हिसाब से आपको पैसे बताएगा। और फिर उसके ऊपर आपको हर महीना कितना ब्याज देना है वो बी आपको बता देगा. अगर आप वो ब्याज हर महीने देने में सक्षम न रहे तो कुछ मौहलत आपको दी जाएगी अगर आप उस पीरियड मैं एक भी व्याज की रक्कम चूका न पाए तो वो आपके गहने आपको फिरसे नहीं मिलेंगे.

c) Muthoot Finance (मुथूट फाइनेंस)

मुथूट फाइनेंस एक फाइनेंस कंपनी है। जो हमे सोने पे लोन आसान तरीक्से और जल्द देने का दावा करती है। ये कंपनी हमे गोल्ड लोन सबसे काम इंटरेस्ट रेट और जल्द देती है। और वो हमारे सोने की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेती है। इसमें आपके जरूरत हे हिसाब से कुछ स्कीम रहती है। आपको कंपनी के एजेंट साड़ी जानकारी देंगे। कुछ प्रोसेस के बाद आपको गोल्ड लोन जल्द ही मिल जाता है। मुथूट फाइनेंस के बारे में जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये.https://www.muthootfinance.com/hindi/%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A1-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%A8

3) क्या डाक्यूमेंट्स लगते है?

लोन लेने के लिए हमे ज्यादातर कुछ डाक्यूमेंट्स नहीं लगते. सिर्फ हमें अपना सोना और उनके कुछ प्रोसेस से जाना पड़ता है. जैसे की सोने की जाँच और हमारी डिटेल्स फॉर्म भर कर ली जाती है. और हमे कुछ रिसीप्ट दी जाएँगी।

4) गोल्ड पे लोन लेके से हमको क्या फायदे होते है?

गोल्ड लोन लेने हमे फायदा होता है की हमे ज्यादा कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं लगती. और वक्त भी बहोत काम लगता है। और हमे आसान तरीके से पैसे मिल जाते है. हमे जरूरत के वक्त में कम ब्याज पे लोन मिल जाता है। Skincare Tips त्वचा की देखभाल कैसे करे ? जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक कीजिये. . https://dailyindiannews.com/skincare-tips-%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/

हमेशा सतर्क रहे, जल्दीजल्दी में बिना जानकारी के कोई कदम न ले। इससे केवल हमारा ही नुकसान होता है। सब जानकारी निकलने के बाद ही आप अपने गहने किसीको दीजिये।

 

हमारी गोल्ड लोन की जानकारी आपको कैसी लगी ये हमें जरूर कमेंट करके बताये.

 

Exit mobile version